Type Here to Get Search Results !

Business Ya Startup Kaise Shuru Kare?

0
Business Ya Startup Kaise Shuru Kare

Business Ya Startup Kaise Shuru Kare?

Hello दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Business Ya Startup Kaise Shuru Kare?Business kaise kare - Business konsa kare इसके आप लिए बहुत सारी चीजों से Inspire हो सकते हो. हो सकता है की आपका बचपन से सपना हो कोई काम करने का किसी चीज़ के बारे में आप passionate हो. 

हो सकता है की आप किसी के अंडर काम नहीं करना चाहते हो खुद के बॉस बनना चाहते हो. हो सकता है की आप खुद की एक शॉप खोलना चाहते हो. तो Reason कोई भी हो. मैं इस आर्टिकल में आपको शुरू से लेकर एंड तक सारी चीज़ें बताऊंगा जो चीज़ें आपको जाननी चाहिए एक बिज़नेस खोलने के लिए और एक entrepreneur बनने के लिए.

दोस्तों कोई भी स्टार्टअप या "
apna business kaise kareकरने के लिए सबसे पहला step आपके लिए ये है की आपको Exactly पता होना चाहिए की आप करना क्या चाहते हैं? आपका आईडिया क्या है? बहुत से लोग जो स्टार्टअप करना चाहते हैं, उनके दिमाग में यह आता है की कुछ ऐसा आईडिया सोचा जाये जो की आजतक किसी ने भी न सोचा हो. ये बात सही है की बहुत से लोग अपने नये आईडिया की वजह से बहुत जादा सफल हुए हैं.



Business Ya Startup Kaise Shuru Kare?


लेकिन जब आप शुरुआत कर रहें हो 
तो ये बहुत जोखिम भरा होता है. मेरे हिसाब से Initially ऐसा नहीं सोचना चाहिए. इसके दो कारण हैं – 

(1). पहला ये की ऐसा आईडिया सोचना जो आजतक किसी ने भी न सोचा हो, इसके बहुत ही कम चांसेस हैं की आपके दिमाग में कोई ऐसी चीज़ आये. क्योंकि देश भर में एक अरब से ज्यादा लोग हैं. बहुत ही कम चांसेस हैं.

(2). और दूसरा ज्यादा Important कारण की आपको ऐसे आईडिया पर वर्क Initially नहीं करना चाहिए क्योंकि कस्टमर बेस Establish नहीं है ऐसा बिज़नेस एक नयी फील्ड जिसमे सोर्स ऑफ़ Revenue Define नहीं है. 



किसी ने आपसे पहले Trail and Run नहीं किया है, वहां पर एक्सपेरिमेंट नहीं किया है की इस फील्ड में बिज़नेस करने से कैसा Revenue आता है? कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है? ऐसे बिज़नेस में आपके लिए रिस्क ज्यादा है. सुरुआत आपको ऐसा काम करके करनी चाहिए जो काम आपको खुद करना पसंद हो.
Business Ya Startup Kaise Shuru Kare?


बिज़नेस करने के लिए आईडिया और प्लानिंग कैसे करें ? (Business kaise kare)

1. पैशन (Passion) – 

बिज़नेस आईडिया का चुनाव करते समय अपने पैशन को ध्यान में रखना चाहिए. यहाँ पर मैं Recommend करूँगा की आप दो चीजों पर फोकस करें पहली चीज़ की आपका पैशन क्या है? आपका इंटरेस्ट क्या है आपको क्या करने में मज़ा आता है?


2. How can you give value - 

और दूसरी चीज़ आप किस तरह से लोगों को वैल्यू दे सकते हैं लोगों को अपने काम से किस तरह से बेनिफिट पहुंचा सकते हैं? इतनी वैल्यू दे सकते हैं की लोग आपको उसके बदले में पैसे देने के लिए तैयार हो जाएँ.

Business kaise shuru kare - Business konsa kare?

इसमें आपको देखना है की आपके इंटरेस्ट और पैशन से रिलेटेड किस तरह के बिज़नेस मार्केट में पहले से मौजूद हैं. और वो किस तरह से चल रहे हैं. उनकी स्टडी कीजिये. उदाहरण के लिए –

कुकिंग का "Business kaise kare" - जैसे आपको कुकिंग करना और नयी – नयी Dishes बनाना पसंद है तो ये देखिये की लोगों को आप क्या क्या सर्विस दे सकते हैं अपना होटल या रेस्टोरेंट खोल सकते हैं या आप cooking का अपना एक Youtube चैनल चालू कर सकते हैं, आप cooking का ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं जिसमे आप अपने पैशन के साथ लोगों को सर्विस दे कर अच्छे पैसे कम सकते हैं.

बिज़नेस Decide करने के बाद आपको ये देखना होगा की फूड और cooking को लेकर किस किस तरह के बिज़नेस मार्केट में पहले से मौजूद हैं और वो किस तरह से काम कर रहें है? उनको स्टडी कीजिये वहां जाइये उनसे पूछिए की आपका बिज़नेस कैसे चलता है, उनका बिज़नेस मॉडल कैसा है?


यह भी पढ़ें - नौकरी चली जाए या नौकरी से निकाल दिया जाए तो क्या करें ?


(Business kaise kare) Business konsa kare?

मान लो आप कल से अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर रहें हैं तो कल से लेकर अगले एक साल तक जो बिज़नेस चलेगा उसका बजट रिपोर्ट तैयार करो की आपको कितने पैसे लगेंगे बिज़नेस स्टार्ट करने में? 

कितना कैपिटल और इन्वेस्टमेंट लगेगा और पुरे एक साल में क्या क्या खर्चे आयेंगे और कितना प्रॉफिट बनाओगे? और जो कैपिटल और Investment की जरुरत होगी बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए वो कहाँ से लोगे आप? अपने दोस्तों से लोगे, फॅमिली से लोगे या बैंक से लोन लोगे. 



Business kaise kare - Business konsa kare?


यहाँ पर मैं सलाह दूंगा की आपको सुरुआत में बैंक से लोन नहीं लेना चाहिए. क्योंकि बैंक के चक्कर में पड़ जाओगे तो बहुत प्रॉब्लम हो सकती है और भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है अगर आपका बिज़नेस फेल हो गया तो.

तो ऐसा ही बिज़नेस सोचों जिसमें आप खुद से अपनी इन्वेस्टमेंट कर पा रहे हो आपके पास इतने पैसे हों. या आपकी फैमिली और दोस्त देने को तैयार हों आपको ये चीज़ मैं शुरू शुरू के लिए Recommend कर रहा हूँ. 



एक बार आपका बिज़नेस सेटल हो जाये तो उसके बाद नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए फिर आप बैंक से लोन लेने की सोंच सकते हो. इससे रिस्क कम से कम रहेगा. 

आशा करता हूँ दोस्तों की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गये होंगे की Business Ya Startup Kaise Shuru Kare? और Business kaise kare और Business konsa kare? थैंक यू. 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad