
Blog Kya Hai? Blogging Kya Hai? Blogging Se Paise Kaise Kamate Hai?
फ्रेंड्स Internet Uncle पर इस पोस्ट में हम ब्लॉग और ब्लॉगिंग के बारे में बात करेंगे की Blog Kya Hai? Blogging Kya Hai? Blogging Se Paise Kaise Kamate Hai?
फ्रेंड्स इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट जैसे – Google का Blogger.com, और Wordpress.Com आदि एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करातें हैं जिसमे कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र रूप से कुछ भी लिख सकता है, कोई जानकारी शेयर कर के ऑनलाइन जगत में प्रकाशित कर सकता है, ऐसे प्लेटफार्म को ब्लॉग कहतें हैं.
जिस प्रकार न्यूज़ पेपर या साप्ताहिक और मासिक पत्रिका में लेखक, Author या पत्रकार लोग अपने विचार, सुझाव, कहानी, कविता या समाचार लिखकर प्रकाशित करते हैं उसी प्रकार ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में भी ये सब कुछ कर सकतें हैं.
लेकिन समाचार पत्र (Newspaper) या पत्रिकाओं में Writers को एक निर्धारित स्थान या सीमा दी जाती है उसी के अन्दर लेखक को लिखना होता है. लेकिन ब्लॉग में इस प्रकार की कोई सीमा (Limit) नहीं होती Author स्वतंत्र होकर लिख सकता है.
लेकिन समाचार पत्र (Newspaper) या पत्रिकाओं में Writers को एक निर्धारित स्थान या सीमा दी जाती है उसी के अन्दर लेखक को लिखना होता है. लेकिन ब्लॉग में इस प्रकार की कोई सीमा (Limit) नहीं होती Author स्वतंत्र होकर लिख सकता है.
ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉगिंग क्या है ?
“ब्लॉग अपने विचार, अपनी सोंच, अपनी राय और अपने ज्ञान को लोगो के सामने रखने का ऑनलाइन माध्यम होता है. टेक्निकल भाषा में - ब्लॉग इंटरनेट पर मौजूद एक ऑनलाइन स्वतंत्र पेज या वेब एड्रेस होता है. ब्लॉग की संरचना भी एक वेबसाइट की तरह ही होती है जिसमे एक कम्पलीट URL या वेब एड्रेस होता है जिसमे वर्ल्ड वाइड वेब, डोमेन, सबडोमेन आदि मौजूद होते हैं, हैडर, बॉडी, साइडबार्स, फूटर होता है.
ब्लॉगिंग किसे कहते हैं? What is Blogging?
ऑनलाइन प्लेटफार्म ब्लॉग की सहायता से लिखकर अपने विचारों और नज़रिए को प्रकाशित करना या सार्वजानिक करने को ब्लॉगिंग कहते हैं. या आसान शब्दों में कहें तो – ब्लॉग लिखने को ब्लॉगिंग कहते हैं.
फ्रेंड्स गूगल के ब्लॉगर ब्लॉगस्पॉट, Wordpress.com, जूमला, और Weebly आदि के ब्लॉग प्लेटफार्म में ब्लॉग बनाना और उसमे रेगुलर बेस में लिखना फिर Publish करना और शेयर करना Blogging कहलाता है.
ब्लॉग कौन लोग लिख सकते हैं? या कौन लोग ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
Who can Write blog?
Freinds सबसे पहले मैं आप को ये बता दूँ की ब्लॉग लिखने के लिए आपको कोई पेशेवर लेखक होने की जरुरत नहीं है, और न ही बहुत ज्यादा टेक्निकल होने की जरुरत है. थोड़ी रूचि लिखने में हो और कंप्यूटर, इंटरनेट का व्यावहारिक ज्ञान हो बस, ये दो चीज़ जिसके भी पास है वो ब्लॉग लिख सकता है, या ब्लॉगिंग कर सकता है. आप समझ ही गये होंगे की ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉगिंग किसे कहते हैं?
पेशे (Profession) के नजरिये से अगर देखें तो ये लोग ब्लॉग लिख सकते हैं या ब्लॉगिंग कर सकते हैं –
2. कवी कवितायेँ लिख सकते हैं.
3. पत्रकार समाचार लिख सकतें हैं.
4. साहित्यकार साहित्य लिख सकतें हैं. उसे बेच सकते हैं.
5. समीक्षक समीक्षाएं लिख सकते हैं.
6. साइंटिस्ट अपनी रिसर्च लिख सकते हैं.
7. यात्री अपनी यात्रा का अनुभव लिख सकते हैं.
8. टीचर्स स्टूडेंट्स के लिए नोट्स लिख सकते हैं, उसे बेच सकते हैं.
9. फैशन डिज़ाइनर अपने डिजाईन पब्लिश कर सकतें हैं, उसे बेच सकते हैं.
10. पेंटर अपनी पेंटिंग्स दिखा सकता है, उसे बेच सकते हैं.
11. किसी भी तरह के व्यापारी अपना कोई भी सामान बेच सकते हैं.
12. व्यापारी जैसे डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर और रिटेलर अपने व्यापार को ब्लॉगिंग और इंटरनेट के माध्यम से देश - दुनिया में फैला सकते हैं.
13. कंपनी अपने प्रोडक्ट की विशेषताएं बता कर ब्लॉगिंग के माध्यम से प्रमोट कर सकती है.
ब्लॉग लिखने का क्या फायदा है? या ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे हैं? What are the Benefits of Blogging?
1. किसी भी विषय में लिखने के लिए थोड़ा रिसर्च तो करना ही पड़ता है, इसी रिसर्च में नए Facts पता चलते हैं जिससे ज्ञान बढ़ता है।
2. ब्लॉगिंग करके कोई भी अपने ज्ञान का विस्तार कर सकता है।
3. टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से जुड़ते हैं, अपडेट रहते हैं, और आधुनिक बनते हैं।
4. ब्लॉग बिल्कुल Free of cost सर्विस होती है, ब्लॉगिंग करने के लिए किसी प्रकार का पैसा नही देना होता।
5. अगर आप एक पेशेवर Writer नही हैं, फिर भी आप ब्लॉग लिख सकते हैं।
6. ब्लॉगिंग करने से Writing Skill अच्छी हो जाती है, लिखने की कला में सुधार हो जाता है।
7. आपको कुछ भी आता हो जो आप लोगो को सिखाना चाहते हैं तो ब्लॉग में लिखकर लोगो की हेल्प कर सकते हैं।
8. ब्लॉग लिखकर आप किसी भी विषय के अच्छे लेखक बन सकते हैं।
9. ब्लॉगिंग करके आप लोकप्रिय बन सकते हैं, Famous हो सकते हैं।
10. अगर आप व्यापारी हैं तो ब्लॉगिंग के माध्यम से आप अपने व्यापार को देश दुनिया में फैला सकते हैं, बढ़ा सकते हैं।
11. और सबसे महत्वपूर्ण की आप ब्लॉगिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने ब्लॉग में Ads यानि विज्ञापन लगा सकते हैं या affiliates लिंक को शेयर कर के आप ब्लॉग से अच्छी Earning कर सकते हैं।
पोस्ट के लिए अंतिम शब्द (Final Words) -
फ्रेंड्स फाइनल वर्ड्स में मैं आपसे यह कहना चाहूँगा की ब्लॉग भी एक पब्लिशर "Publisher" होता है, हम यहाँ Content को internet पर online Publish करते हैं, ब्लॉग में Ads लगाते हैं और पैसे कमाते हैं.
Blogging अगर सही तरह से की जाए तो यह हम सभी के लिए बहुत फायदे की चीज़ है. दोस्तों Internet Uncle पर आज आपको ये अच्छे से समझ आ गया होगा की "Blog Kya Hai? Blogging Kya Hai? Blogging Se Paise Kaise Kamate Hai?" और "ब्लॉगिंग के क्या क्या फायदे हैं?" इसी के साथ मैं ये पोस्ट समाप्त कर रहा हूँ.
Blogging अगर सही तरह से की जाए तो यह हम सभी के लिए बहुत फायदे की चीज़ है. दोस्तों Internet Uncle पर आज आपको ये अच्छे से समझ आ गया होगा की "Blog Kya Hai? Blogging Kya Hai? Blogging Se Paise Kaise Kamate Hai?" और "ब्लॉगिंग के क्या क्या फायदे हैं?" इसी के साथ मैं ये पोस्ट समाप्त कर रहा हूँ.
Best wishes के साथ आपका Internet Uncle.
ब्लॉग और ब्लॉगिंग के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप Enter Blogging का ये वीडियो देख सकते हैं.
ब्लॉग और ब्लॉगिंग के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप Enter Blogging का ये वीडियो देख सकते हैं.