Type Here to Get Search Results !

डायरेक्ट सेलिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या सम्बंध है?

0
डायरेक्ट सेलिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या सम्बंध है?


डायरेक्ट सेलिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या सम्बंध है?

दोस्तों आज इन्टरनेट अंकल आपको बताने वाले हैं की डायरेक्ट सेलिंग क्या हैडायरेक्ट सेल क्या हैनेटवर्क मार्केटिंग क्या है? डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या सम्बंध है? Friends अक्सर हम सभी के मन में आने वाला सवाल है की ये Direct Selling और ये Network Marketing क्या हैआइये समझ लेते हैं.

डायरेक्ट सेलिंग क्या है? What Is Direct Selling?

दोस्तों कुछ कंपनियां अपने द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट को सीधे कस्टमर तक पहुँचाना चाहती हैंक्योंकि ये कंपनियां अपने प्रोडक्ट के Advertisement, प्रमोशनसेल्स स्टाफ की सैलरी के खर्च को बचाना चाहती हैं. इस खर्च को बचा कर कंपनी कंस्यूमर को ही स्वतंत्र डिस्ट्रीब्यूटर बना देती है और प्रोडक्ट के मार्जिन को कंस्यूमर को प्रॉफिट के रूप में दे देती है. 

और सबसे अच्छी बात यह है की इन प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को फिक्स जगह या दुकान की जरुरत नहीं होतीकोई भी व्यक्ति इन प्रोडक्ट्स को देश के किसी भी कोने में घूम - घूम कर बेच सकता है. आइये डायरेक्ट सेलिंग क्या है अच्छे से समझते हैं -

डायरेक्ट सेलिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या सम्बंध है?
दोस्तों कोई भी कंपनी अपने उत्पाद या सेवाओं को दो तरह से बेचती है -

पहला है 1. चैनल डिस्ट्रीब्यूशन के जरिये - जैसे की डिस्ट्रीब्यूटर – होलसेल – रिटेल – ग्राहकऔर इस तरह की सेल में सेल्स को बढ़ाने के लिए प्रमोशन और Advertise में बहुत खर्च होता है.


और दूसरा 2. डायरेक्ट सेलिंग से – इस तरह की Selling में प्रचार Advertise या प्रमोशन का ज्यादा रोल नहीं है Direct Selling में नेटवर्क के जरिये ग्राहक तक माल सीधे पहुंचता है. और प्रोडक्ट का सेल कमीशन नेटवर्क से जुड़े लोगो में बाँट दिया जाता है. 

जिस प्रकार प्रोडक्ट के चैनल डिस्ट्रीब्यूशन की एक प्रक्रिया होती हैउसी प्रकार Direct Selling भी एक प्रक्रिया होता हैइसमें Distributor Individual होते हैं जो सीधा Manufacturer से जुड़ते हैं और Consumer को माल पहुंचाते हैं. 

आसान शब्दों में कहें तो डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे कंपनी से माल सीधा ग्राहक तक पहुंचता है. कंपनी और ग्राहक के बीच में कोई Distributer, Whole-seller, Retailer नहीं होता. 

Friends MLM या Network Marketing और Direct Selling को ठीक से समझने के लिए आपको सबसे पहले Product, Sales, और Marketing को समझना होगा.

1. उत्पाद (Product) – 
आप क्या बेचने वाले होकोई भी व्यापार हो उसका आधार Product होता है. product नहीं होगा तो हम मार्केटिंग किसकी करेंगे और बेचेंगे क्या? Product Manufacture होने के बाद उसका अगला step सेल्स और मार्केटिंग है. आसान शब्दों में Sales और Marketing के लिए Product होना बहुत जरुरी है.

2. विक्रय (Sales) – 
किसी भी Product को Consumer तक पहुचाना Sales कहलाता है. सेल्स तीन प्रकार की होती हैपहली Wholesale दूसरी Retail Sale और तीसरी होती है Direct Sale. Wholesale और Retail Sale के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे हम बात करंगे डायरेक्ट सेल की –

3. मार्केटिंग (Marketing) – 
दोस्तों Marketing का मतलब किसी भी प्रोडक्ट को Offline या Online तरीके से Advertise कराकर उसको Promote करना उसके बारे में लोगों को बताना Marketing कहलाता हैया कह सकते है की Product या Service की Branding करके लोगों को Product के बारे में बताना Marketing कहते है.

Marketing कितने प्रकार की होती है
Activity के आधार पर Marketing दो प्रकार की होती है :- 

(1) Treditional Marketing  

(2) MLM या Network Marketing

(1). Traditional Marketing :- पारंपरिक विपणन
किसी भी Product को पारम्परिक तरीके से प्रचार प्रसार करके लोगों तक Product के बारे में जानकारी पहुँचाना Traditional Marketing होती है. Traditional Marketing में Product की खूबी, Quality, बताकर उसकी प्रसंसा करके product को बेचा जाता है. 


डायरेक्ट सेलिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या सम्बंध है?

(2). MLM या Network marketing :-  नेटवर्क मार्केटिंग 
दोस्तों Network Marketing या MLM simple सी किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने की एक प्रक्रिया हैजिसमे प्रमोटर खुद भी ग्राहक होता है. 
डायरेक्ट सेलिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या सम्बंध है?


आपसे मैं इन सवालों के बारे में बात करूँगा और इनके परफेक्ट जवाब देने का प्रयास करूँगा :-
1. नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैया मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है?

2. मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग के क्या फायदे हैं?

3. मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग के क्या नुकसान हैं?  ?

4. मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने से पहले क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?


नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैया मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है?


Multi-Level Marketing (MLM) या नेटवर्क मार्केटिंग डायरेक्ट सेल का एक ऐसा Process है जिसमे ग्राहक सीधे कंपनी से जुड़ता है. इसमें ग्राहक स्वयं डिस्ट्रीब्यूटर होता है और प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकता है. MLM या Network Marketing में प्रोडक्ट के साथ एक बिज़नेस प्लान जुड़ा होता है.

ये बिज़नेस प्लान ग्राहक को प्रोडक्ट के साथ फ्री में दिया जाता हैऔर इसी बिज़नेस मॉडल को एक ग्राहक दूसरे ग्राहक को बताता हैदूसरा और लोगों को प्रोडक्ट बेचता है और प्लान बताता हैइस प्रकार दोस्तों एक श्रंखला बन जाती हैऔर प्रोडक्ट सेल्स का जो भी Commission होता है वो इसी नेटवर्क में जुड़े लोगो में बांट दिया जाता है.

नेटवर्क मार्केटिंग या MLM एक ऐसा मार्केटिंग मॉडल होता है जिसमे एक नेटवर्क के जरिये प्रोडक्ट या सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया जाता हैनेटवर्क मार्केटिंग का Main फंडा Network Build करना होता है. 

एक बार अच्छा नेटवर्क बन जाने के बाद जो डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क से जुड़े होते हैं वे कमिशन और रिवॉर्ड के रूप एक अच्छी इनकम पाते हैंयही नेटवर्क की ताकत है नेटवर्क में लोग जुड़ते ही बहुत तेजी से सेल में भी ग्रोथ होती है और इनकम में भी.


MLM या नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान :-

डायरेक्ट सेलिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में क्या सम्बंध है?

फ्रेंड्स MLM मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग को करने से आपको कोई भी नुकसान नहीं होता बल्कि यह एक ऐसा बिज़नेस होता है जो अन्य बिज़नेस के मुकाबले जल्दी ग्रो करता है.

लेकिन कई साल से नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में बहुत सी ऐसी कंपनी आई जिन्होंने पब्लिक को पोंजी स्कीम बेची और उनका पैसा लूटा.

ये कंपनियां इस तरह की Marketing करती हैं जिसमे में Product की खूबी, Quality, अच्छाई, बुराई, और कॉस्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता, इसमें केवल Business Plan, और स्कीम में ज्यादा Focus किया जाता है.

1 :- बहुत सी कंपनी MLM या नेटवर्क मार्केटिंग की मदद से Scheme – Scam लेकर आती हैं, ये कंपनियां इसी Mindset से आती हैं की पब्लिक का पैसा लूटो और निकल लो. इसलिए कुछ लोग MLM या Network Marketing को पोंज़ी स्कीम या Monkey Business कहते हैं.


2 :- MLM या Network Marketing में असफल हुए लोग नेटवर्क मार्केटिंग की इतनी बुराई करते हैं की लोग इन लोगों की बात सुनकर Demotivate हो जाते हैं.

3 :- कुछ फ्रॉड कंपनियां होती हैं जो केवल स्कीम और Concept बेचती हैं इनका मकसद मार्केट में स्टेबल होना नहीं बल्कि पैसा लूट के भागना होता है.

4 :- MLM या नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे बुरी बात यह है की कुछ लोग अगर किसी गलत या फ्रॉड MLM के चक्कर में फस गये हैं और वो अपने ही किसी मित्र या सगे सम्बन्धी को भी सिर्फ अपने लालच में उस कंपनी में फसा देते हैं. जिससे अगर उनका पैसा फस जाता है या पैसा डूब जाता है तो आपसी व्यव्हार और रिश्ते ख़त्म हो जाते हैं.

5 :- अगर आपने कोई ऐसी कंपनी Join कर ली है जो केवल स्कीम बेचती है, कंपनी के पास प्रोडक्ट नहीं है केवल Scheme और Concept है तो यकीन मानिये आप सफल नहीं होंगे और जो पैसा आपने लगाया है वो भी डूब सकता है.


मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे :- Benefits of Network Marketing.

1 :- MLM या Network Marketing बुरी नहीं होती है, या तो वो Company ख़राब है जो इसी Mindset से आती हैं की पैसा लूटो और निकल लो, या वो लोग जो सफल नहीं हो सके, और बाहर जाकर इसकी इतनी बुराई करते हैं, इतनी बुराई करते हैं की आप न जायें क्योंकि वो सफल नहीं हो सके इसलिए वो आपको भी सफल नहीं देखना चाहते है.

2 :- हमारे देश की सरकार ने MLM या Network Marketing को मान्यता दे दी है और सरकार इसके लिए Regulations लेकर आई है. भारत सरकार ने 2017 में भारत में डायरेक्ट सेलिंग कानून लागू किया जिसको इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (IDSA) कहते हैं. अब सही मायने में डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वही मानी जायगी जो (IDSA) के मानकों को पूरा करेगी।

3 :- MLM या नेटवर्क मार्केटिंग एकमात्र ऐसी Industry है जहाँ लोग बिना सैलरी के बहुत ज्यादा Motivation रखते हैं. और कॉर्पोरेट जगत में अधिक सैलरी और इंसेंटिव के बावजूद भी Employee में मोटिवेशन नहीं है. 

4 :- नेटवर्क मार्केटिंग एकमात्र ऐसी Industry है जो कम समय में स्टेबल करोड़पति तैयार कर सकती है.

5 :- यहाँ पर आप अपनी तनख्वाह का चेक खुद भरते हैं.

6 :- अगर आप मेहनती हैं, तो आपका रोज़गार सुरक्षित है.

7 :- कम या छोटी Investment से आप बड़ा Return प्राप्त कर सकते हैं.

8 :- आप सीमित नहीं हैं, किसी गाँव, शहर, या राज्य तक, आप कहीं भी सफ़र करते हुए Open Market में Business कर सकते हैं.

9 :- यहाँ पर सम्मान तो इतना मिलता है की किसी नेता या अभिनेता को नहीं मिलता होगा.

10 :- यहाँ पर आपको एक लेवल तक पहुचने पर Royalty भी मिलती है जो गीतकार या लेखक को मिलती है.

11 :- Network Marketing में आपकी उम्र, धर्म, लिंग, जाति और एजुकेशन का ज्यादा महत्व नहीं है.


मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने से पहले किन बातों का ध्यान देना चाहिए?

1 :- MLM या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी केवल Scheme या Concept बेचने में न लगी हो.

2 :- कंपनी के लोग, कंपनी का सिद्धांत (Phylosiphy) और कंपनी का Culture अच्छा होना चाहिए.

3 :- प्रोडक्ट अच्छा होना चाहिए, और आपको इस्तेमाल करने में अच्छा लगना चाहिए, Product पब्लिक भी इस्तेमाल करती हो, बार बार इस्तेमाल करती हो.

4 :- Product जरुरत से ज्यादा महंगा न हो, प्रोडक्ट की Value हो, और प्रोडक्ट में आपका विश्वास हो.

5 :- सही Company का चुनाव नहीं किया तो आपका पैसा डूब सकता है, इसलिए कंपनी का चुनाव सोच समझ कर करें.

6 :- Company में Payout समय से मिलता हो, पेमेंट मिलने में बहुत समय नहीं लगाना चाहिए. एक निश्चित समय होना चाहिए.

7 :- Company सरकार, इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (IDSA) से रजिस्टर्ड होनी चाहिए.


भारत में मौजूद डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के नाम जो सही मायने में प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है - Direct Selling In India Name Of Direct Selling Companies.

दोस्तों भारत में बहुत सी फ्रॉड कंपनियां आयीं थी जिन्होंने डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की और उनका पैसा लूट कर भाग गयीं। इसको देखते हुए भारत सरकार ने 2017 में भारत में डायरेक्ट सेलिंग कानून लागू किया जिसको इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (IDSA) कहते हैं. अब सही मायने में डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वही मानी जायगी जो (IDSA) के मानकों को पूरा करेगी।

नीचे मैंने कुछ कंपनियों के नाम लिखे हैं जो भारत में कार्यरत हैं और वास्तव में प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां हैं -

1. वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड। (Vestige Marketing PVT. LTD.)

2. मोदीकेयर (Modicare)

3. एमवे (Amway)

4. Glaze Trading India Pvt. Ltd.

5. एवन प्रोडक्ट्स (Avon Products)

6. ओरिफ्लेम (Oriflame)

फाइनल वर्ड्स (Final Words) :-

फ्रेंड्स आशा करता हूँ की आपको नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? या मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है? इस सवाल का जवाब मिल गया होगा. दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको MLM या नेटवर्क मार्केटिंग के जितने नुकसान बताये हैं, उससे कहीं ज्यादा इसके फायदे और अच्छाई बताई है. क्योंकि दोस्तों अगर समझदारी के साथ किया जय तो सच में MLM या Network Marketing एक फायदे की चीज़ है. 

नेटवर्क मार्केटिंग या MLM डायरेक्ट सेलिंग प्रक्रिया का एक ऐसा हिस्सा है जिसकी सहायता से कोई भी कंपनी अपने माल या प्रोडक्ट को बिना Paid Promotion और बिना विज्ञापन प्रचार के मार्केट में बेच सकती है.

मेरी राय में हम सभी को MLM या नेटवर्क मार्केटिंग एक बार तो जरुर Join करना चाहिए अगर आप सफल नहीं भी हो पाते तो कोई बात नहीं, यहाँ पर आपका Personality और Skill Development इतना ज्यादा हो जाता है जो Lifetime आपके काम आने वाला है.





Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad